बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क डॉ० संजय (हाजीपुर)–लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में मतगणना के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की 31 वीं बैठक जिला समाहरणालय में हुई।
इसमें पुलिस अधीक्षक, हर किशोर राय भी मौजूद रहे।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण,अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में मतगणना के निमित की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 4.6 .2024 को मतगणना के लिए तिथि निर्धारित है। आर .एन. कॉलेज में 4. 6.2024 को पूर्वाह्न 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मतगणना के लिए सभी छह विधानसभा-वार मतगणना कक्ष का निर्माण कराया गया है जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक और मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना अलग से की जाएगी।
मतगणना कार्य के अवसर पर अभ्यर्थी अपने अभिकर्ता की नियुक्ति करने के लिए विहित प्रपत्र 18 में आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय,वैशाली को 31 मई, 2024 को अपराह्न 5:00 बजे तक दे सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक, हर किशोर राय ने मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सामाजिक समरसता बनाए रखेंगे। काउंटिंग एरिया में धारा 144 लगा है । इसलिए नारेबाजी और शोर-शराबा नहीं होना चाहिए।
बैठक में एडीएम, एडीएम (आपदा), डीडीसी,डीपीआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा एसडीएम, हाजीपुर उपस्थित रहे।
Comments are closed.