समस्तीपुर: जिला सत्र न्यायाधीस के न्यायालय में पेसी के क्रम में गेट न0 (1) के समीप विपक्षी मुदालह ने घेर कर बुरी तरह मार पीट कर किया जख्मी।
समस्तीपुर जिला सत्र न्यायाधीस के न्यायालय में पेसी के क्रम में गेट न0 (1) के समीप विपक्षी मुदालह ने घेर कर बुरी तरह मार पीट कर किया जख्मी।
जख्मी महिला ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर कराई प्राथमिकी दर्ज।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क : अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल निवासी लक्ष्मी महतो की पत्नी श्यामा देवी ने टाउन थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपने ही दमाद (1)नीतीश कुमार सहित (2)मुरारी कुमार (3)प्रदीप कुमार सभी पिता-अशर्फी महतो(4)अशर्फी महतो पिता-राम सुहाग महतो(5)मोहन कुमार(6)रौशन कुमार पिता-लक्ष्मण महतो सहित अन्य 8-10 व्यक्तियों सभी ग्राम बछौली-थाना-खानपुर-जिला समस्तीपुर के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाई है कि में अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उपहार स्वरूप समान देकर 6 माह पूर्व में अपने पुत्री ग्राम बछौली निवासी नीतीश कुमार महतो के साथ सम्पन हुआ था।शादी के बाद मेरी पुत्री अपने ससुराल गई तो कुछ दिन बीतने के दौरान मेरे दमाद सहित घर वालो ने दहेज की मांग करने लगे।में दहेज देने से इनकार किया तो मेरी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया।हम लोग कई बार बछौली जा कर समाजिक पंचायती भी कर वाये वो लोग नही माना तो में हार ठाक कर अपने दमाद सहित घर वालो को मुदालह कर दिये।जिसमें जिला सत्र न्यायाधीस के यह उपस्थित होने जा रहे थे।
उसी क्रम में मेरे दमाद नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियो के साथ न्यायालय के(1)न0 गेट पर हम लोगो को घेर कर गाली गलौज करते हुये मार पीट जख्मी कर दिया।में जख्मी हालत में सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज चल रहा है।मार पीट की घटना को न्यायालय में आये बहुत से लोग देखे है।तथा बीच बचाव किये।वही घटना के बारे में पूछने पर जख्मी श्यामा देवी ने मार पीट व गाली गलौज करने की सारी जानकारी दिये।फिल हाल जख्मी द्वारा दिये गये आवेदन में प्राथमिकी दर्ज होने की कोई सूचना नही मिला है।
Comments are closed.