भागलपुर: सावन के पवित्र महीने में शीतला स्थान रोड पर नाले का गंदा पानी बहता देख रोड पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष…
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। रविवार को जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर श्रद्धालु शिवभक्त इस मार्ग से बाबा बासुकीनाथ धाम जाते है।यह हमारी आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है।
इस पवित्र मास में श्रद्धालु शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का विशेष आशिर्वाद प्राप्त करते है। कहचरी चौक से भोलानाथ पुल होते हुए शीतला स्थान रोड इस मार्ग से हजारों कांवड़िए कंधे पर पवित्र गंगाजल का कांवर एवं डाक बम कंधे पर गंगा जल लेकर बासुकीनाथ धाम के लिए निकलते हैं।जिनको नाली के गंदे पानी से होकर गुजर ना पड़ रहा है।यह हमारी धार्मिक आस्था व श्रद्धा ठेस पहुंचाने वाला है।निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर उचित व्यवस्था नहीं कराई गई
जिस कारण कांवरिया एवं डाक बम को गंदे पानी से गुजरने के लिए विवश होना पड़ा इस परेशानियों एवं वदइंतजामी को लेकर जिला अध्यक्ष ने अपना विरोध प्रकट करना शुरू किया।इशाकचक रोड पर गंदे पानी के बीच बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन जिला प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।श्रद्धालुओं के प्रति नगर सरकार एवं जिला प्रशासन का कोई विजन नहीं है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में श्रद्धालु भक्तों सहित आम जनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से आग्रह है कि गंगाजल भरकर हजारों की संख्या में कांवरिया मंदिर पहुंचते हैं,वहां कांवर में गंगाजल लेकर नाला के गंदे पानी में होकर गुजरने से हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी की बदबू से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है।
धरना ख़त्म कराने के लिए इशाकचक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह एवं नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल उपस्थित हुए।इस धरना में विधानसभा प्रत्याशी सह पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन साह,जिला महामंत्री योगेश पांडेय,ईश्वनगर मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता, विजयमित्रा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष सह पार्षद अमित ट्विंकल, ईश्वरनगर महामंत्री प्यारे हिन्द सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
Comments are closed.