समस्तीपुर: हत्या के मामले में अनु0पुलिस पदाधिकारी सदर (2)के नेतृत्व में खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर 18 वर्षीय सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की हत्यारे को एक पिस्टल व 2 जिंदा गोली के साथ ग्राम- मुर्गिया चक से किया गिरफ्तार।
सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की हत्या मामले में 24 घण्टे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाये थानाध्यक्ष मो0 फहीम एंव अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के भोरेजयराम गाँव निवासी सुरेश झा के पुत्र सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया।तथा एसआईटी में शामिल थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के द्वारा लगातार विभिन्य पहलुओं पर अनुसन्धान किया गया।अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एंव मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर सुंदरम झा हत्या कांड के मुख्य आरोपी अनुराग कुमार राय उर्फ अन्नू सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन गौरा-वार्ड-(1)-थाना-तेघरा-जिला-बेगूसराय को 24 घण्टे के अंदर ग्राम-मुर्गिया चक से गिरफ्तार कर लिया गया।
तथा गिरफ्तार अपराधी अनुराग कुमार राय उर्फ अन्नू सिंह ने सुंदरम झा की हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।घटना खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोरेजयराम गाँव निवासी राम सुरेश झा के पुत्र सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू उम्र 18 वर्ष दिनांक-27/6/24 को रात्रि करीब 12:30 बजे अपने दरवाजे पर सोये हुये अवस्था में अज्ञात अपराधियो ने सर में गोली मार दिया।जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गया। डॉक्टर में प्रथम उपचार करते हुये बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।जहाँ पटना में इलाज के दौरान सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की मृत्यु हो गया।मृतक के पिता सुरेश झा ने एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियो के विरूद्व खानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने मृतक के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार थाना कांड संख्या-112/2024-धारा-307,326,120(B)भा0द0वि0 एंव 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिये।वही थानाध्यक्ष मो0 फहीम व अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने एसआईटी टीम व विधि वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान एंव खुपिया तंत्र के गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात मुर्गिया चक गाँव में छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चले कि सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की हत्या का मुख्य आरोपी अनुराग कुमार राय उर्फ अन्नू सिंह उम्र 22 वर्ष पिता-रंजीत राय-ग्राम-गौरा-वार्ड-(1)थाना-तेघरा-जिला-बेगूसराय ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ ग्राम-भोरेजयराम गाँव में रात्रि करीब 12:30 बजे सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू के घर पर पहुच कर दरवाजे पर सोये हुये अवस्था में सर में गोली मार कर फरार होने की बात पूछताछ के क्रम में स्वीकार कर लिया।सुंदरम झा को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई।जिसके बाद थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने उसी घटना में फिर दुबारा मुख्य आरोपी अनुराग राय उर्फ अन्नू सिंह के विरूद्व अवैध हथियार व गोली रखने का थाना कांड संख्या-113/2024-धारा-25(1बी)ए-26आर्म्स एक्ट प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अनुराग कुमार राय उर्फ अन्नू सिंह को जेल भेज दिया।तथा हत्या में शामिल अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
वही बताते चले कि सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू की हत्या के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया कि सुंदरम झा की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुआ है।हत्या की घटना का आगे अनुसंधान की जा रही है।सुंदरम झा की हत्या का मुख्य आरोपी को छापामारी टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (2) विजय कुमार महतो,अंचल पुलिस निरीक्षक सदर समस्तीपुर शिव कुमार यादव, खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम,अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,परि0पु0आ0नि0अमित कुमार डीआईयू,सिपाही 1241रंजन कुमार खानपुर थाना,सिपाही 574 राजमणि कुमार खानपुर थाना,सिपाही 901अमर कुमार डीआईयू शाखा शामिल था।
Comments are closed.