समस्तीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोले नाथ का महामृत्युंजय स्वरूप की मूर्ति व शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी कर आज से पूजा पाठ का हुआ शुभांरम्भ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोले नाथ का महामृत्युंजय स्वरूप की मूर्ति व शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी कर आज से पूजा पाठ का हुआ शुभांरम्भ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदा0
राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा बाबा भोले नाथ की मंदिर कराया गया नवनिर्माण।
डॉ0 राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा किये गये नव मंदिर निर्माण उत्कृष्ट कार्य के लिये पूरे खानपुर प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा नितेश कुमार सिंह ने अपने निजी कोष से एंव अपने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी के सहयोग से बाबा भोले नाथ का नवनिर्माण मंदिर तैयार कराकर चार हाथ वाले बाबा भोले नाथ की महामृत्युंजय स्वरूप में रुद्राविषेक करते मूर्ति के साथ शिव लिंग स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा के लिये गाजे बाजे के साथ 108 कुमारी कन्याओ के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकालकर विद्वान पंडितो के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया।
तथा कुमारी कन्याओ ने कलश में जलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के परिसर में पहुँचे।तथा आचार्य पंडितो ने मंत्रोच्चारण के साथ यजमान डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह व गार्ड शिवशंकर के द्वारा नव निर्मित मंदिर में बाबा भोले नाथ की मूर्ति व शिव लिंग स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा के लिये पूजा पाठ व हवन की शुभारंभ 4 मार्च दिन सोमवार को किया गया।
जो 4 दिन तक होगी।जहाँ सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।वही बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा बनाये गये नव निर्मित बाबा भोले नाथ की मंदिर को सजाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।जो आज से चार दिन तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर की परिसर आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।
Comments are closed.