लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मढ़ौरा एसडीओ और मशरक डीएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
फ़ोटो: मढ़ौरा एसडीओ और मशरक डीएसपी फ्लैग मार्च निकालते हुए
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक।लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक में मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और मशरक डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में थाना पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया । मौके पर बीडीओ पंकज कुमार सीओ सुमंत कुमार ,थानाध्यक्ष धनंजय राय और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी मौजूद रही। मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है , उसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधी दिखें तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे , वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है चुनाव आचार संहिता के पालन में सभी तत्पर रहे। इससे चुनाव में शांति बनाएं रखने मे मदद मिले। फ्लैग मार्च मशरक थाना परिसर से निकल अस्पताल चौक , दुर्गा चौक, महावीर, महाराणा प्रताप चौंक, स्टेशन रोड समेत थाना क्षेत्र के गांवों से गुजरा।
मशरक डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायत है तो उनसे मिल अपनी शिकायत रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटरों को भयमुक्त माहौल मुहैया करवाने के उद्देश्य से पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आम जनता में विश्वास बहाल किया जा सके।
Comments are closed.