बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद भी नप अकबरनगर द्वारा अब तक फागिंग आदि की व्यवस्था नहीं कराई गई है। वही नप क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश वार्डो में जल जमाव होने से डेंगू मच्छर के प्रजनन होने की संभावना बढ़ गई है।
नगर पंचायत अकबरनगर के आठ, नौ,दस एव गयारह वार्डों में कई जगहों पर जल जमाव की समस्या है। डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के बाबजूद भी ब्लीचिंग पाउडर का तो दो तीन दिनों में किया जा रहा है। जिस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं जल जमाव के बाद धूप खिलने के साथ ही पानी से दुर्गंध आने एवं कई दिनों से पानी का जमाव होने से लोगों में अन्य बीमारी सहित डेंगू होने का भय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने के बाद कई दिनों से जल जमाव की समस्या बनी हुई है जल जमा होने की वजह से मच्छर आदि का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छर एवं क्रिया मारो कौर के प्रकोप को देखते हुए नप को नियमित ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए। नियमित छिड़काव नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।
वही नप के द्वारा अभी तक फागिंग की व्यवस्था की गई है।इस बाबत नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया कि एक दो तीन के अंतराल पर जल जमाव वाले जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाता है। फॉकिंग के लिए मशीन क्रय करने की प्रक्रिया चल रही है। संभवत सोमवार तक मशीन क्रय कर लिया जाएगा इसके बाद निरंतर सभी वार्डों में फॉकिंग कराई जाएगी।
Comments are closed.