भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव डेस्क: सोमवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अजीत शर्मा एवं उपस्थित कांग्रेस जनों के द्वारा उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका योगदान सदा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन खनिजों एवं बैंक का राष्ट्रीयकरण कर देश में समता मूलक समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में दुनिया की बड़ी ताकत को दरकिनार करते हुए विश्व के मानचित्र पर पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश को एक स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया ।
उन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर अभय आनंद, पंकज सिंह,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोइन अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि अभिषेक चौबे, सुनंदा रक्षित, रविंद्र नाथ यादव, राजेश रंजन, सादिक हुसैन, डब्लू,एजाज अहमद, बाबर अंसारी, रमीज राजा, बंटी दास सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Comments are closed.