सड़के संकीर्ण एवं अतिक्रमण की वजह से लग रहा जाम
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मार्ग इन दिनों रुक रुक कर लगातार जाम की समस्या से जूझ रही है। जिस वजह से स्थानीय ग्रामीण सहित सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले यात्री को खासा परेशानी हो रही है। दरअसल अकबरनगर भागलपुर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है।
सड़क चौड़ीकरण होने की वजह से एक तरफ सड़क मार्ग पर आवागमन रोककर दूसरी साइड से वाहनों का आवागमन कराया जाता है। एक तरफ से सड़क के दोनों ओर से वाहनों का आवागमन होने से वहां को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से जाम की जटिल समस्या हर रोज उत्पन्न हो रही है। रविवार को भी सड़क पर पेट्रोल पम्प के समीप रुक रुक कर जाम लगता रहा। जाम में सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस सहित छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लगती रही। जिस वजह से यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की जटिल समस्या होने की वजह से कई यात्री वाहन छोड़ पैदल ही अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए तो कई यात्री घंटा इंतजार करते रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण होने की वजह से एक ही तरफ से दोनों और के वाहनों का आवागमन कराया जाता है. जिस वजह से वहनो का क्रॉसिंग सही से नहीं हो पाने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके साथ-साथ दो पहिया वाहन आगे निकलने की होर में जैसे तैसे बीच में घुस जाने की वजह से यह समस्या और दोगुनी हो जाती है। स्थानीय लोगों सहित यात्रियों ने बताया कि जिस जगह पर सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहां स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर देने की वजह से भी सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन के बड़ी-बड़ी गाड़ियों के प्रवेश कर जाने से भी सड़क पर जाम की की समस्या होना प्रमुख कारण है। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर बड़ी वाहनों को अकबरनगर शाहकुण्ड मार्ग होते हुए भागलपुर की ओर भेजा जाता है
सिर्फ सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी की गाड़ियां ही इस ओर से जाती है। सड़क निर्माण कंपनी की बड़ी-बड़ी गाड़ियां जाने की वजह से सड़कों पर आवागमन करने में थोड़ी परेशानी होती है। जिस वजह से इनदिनों जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि रविवार को भी रुक रुक कर जाम लगती रही। जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंचकर एक-एक कर गाड़ी को निकाला इसके बाद यात्रियों सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लिया।
Comments are closed.