* कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त व ज़िला प्रशासन के अधिकारी रहे भागीदार
* बावन घाट रोशनी से जगमगा उठे
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर मेले की विधिवत शुभारंभ शनिवार को हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने ध्वजारोहण कर मेले की विधिवत शुभारंभ कर दिया है। प्रातः 10:42 बजे शंख, नगाड़ा वादन और शहनाइयों की गूंज के बीच तिरंगा लहराया गया। पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने विधिवत पूजा अर्चना मेला मैदान में कराई गई ।
यह पहला मौक़ा है कि शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि शाही बग्गी में सवार होकर पहुंचे। साथ में कैमल कार्ट भी चली जिसमें विशिष्ट अतिथि, जिला प्रशासन व पुलिस के अवसर सवार हुए।.
कार्यक्रम में राष्ट्रपति से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादन नाथू लाल सोलंकी के द्वारा देशी-विदेशी साथियों के साथ अपनी प्रस्तुति दी गई। पुष्कर मेले की विधिवत शुरुआत होते ही विदेशी पर्यटकों के द्वारा डांस भी किया गया। इसके साथ ही मेला ग्राउंड में स्कूली 200 छात्राओं के द्वारा अलग-अलग गीतों पर डांस की प्रस्तुति दी गई।
पुष्कर मेले की शुभारंभ होते ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गये हैं। संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के द्वारा नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी के साथ ढोल भी बजाया गया।.
पुष्कर नगरपालिका की ओर पवित्र पुष्कर सरोवर के 52घाटों पर 5100 दीपों द्वारा दीप दान किया गया है । जिसमें अलग-अलग घाटों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली छात्र- छात्राओं के अलावा स्कूली अध्यापिका व अध्यापकों ने दीपोत्सव में हिस्सा ले कर दीप जलाएँ व बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की घाटों पर रंगोलियां बनाई गई । दीप दान से बावन घाट जगमगा उठा, सप्तर्षि घाट पर माह आरती के अलावा अन्य घाटों में ब्रह्म घाट, वराह घाट, गणगौर घाट पर भी आरतियाँ की गई ।
Comments are closed.