बिहार न्यूज़ लाइव राजस्थान डेस्क:*पुष्कर की बेटी का हुआ आरएएस में चयन, पुष्कर का बढ़ा गौरव
*अंकिता के घर लगा बधाइयों का ताँता
पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर की एक बेटी ने बढ़ाया पुष्कर का गौरव बढ़ाया कर पिता के सपने को साकार कर दिखाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर निवासी अंकिता पाराशर का चयन आरएएस 2021 की परीक्षा में चयन हुआ है ।
पिता के सपने को किया साकार करने वाली अंकिता पाराशर ने 152 रेंक प्राप्त कर आरएएस 2021 के लिये चयनित हुईं हैं । साधारण परिवार में पली- बढ़ी अंकिता का चयनित होते ही परिवार के साथ सभी पुष्करवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।
पाराशर के निवास स्थान पर बधाईयों का ताँता लगा रहा है। पिता सत्यनारायण पाराशर उर्फ़ जैन साहब पुष्कर चिकित्सालय में कार्यरत थे । जैन साहब समाज के अलावा पुष्कर में ग़रीबों के चिकित्सा के क्षेत्र में मसीहा मानें जातें थे। अंकिता की माता श्रीमती मंजूँ पाराशर अध्यापिका है तथा बड़ा भाई अजमेर में संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय में कार्यरत है । छोटे परिवार में भाई से अंकिता छोटी व लाड़ली है ।अंकिता वर्तमान में अजमेर में गणित विषय की द्वितीय श्रेणी अध्यापिका के पद पर कार्यरत है ।
Comments are closed.