बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । पाराशर समाज की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । हालाँकि नगर के विभिन्न आश्रमों, मंदिरों व मठों में गुरू पूर्णिमा उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी कृष्णानन्द महाराज द्वारा पारीक भवन में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा का कार्यक्रम निर्धारित किया ।
रविवार लाड़ली घर की अंध छात्राओं द्वारा गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ देगी। संत कृष्णानन्द महाराज ने बताया कि यह छात्राएँ बहुत ही विलक्षण प्रतिभा की धनी, जिनको गोल्ड मेडल से नवाज़ गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ देगी । सोमवार को गुरू पादुका पूजन का कार्यक्रम है ।इसके पश्चात आरती व महाप्रसादी सभी भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए की जायेगी । संत ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर्व तीर्थ में मनाये जाने का विशेष महत्व है ।
Comments are closed.