🔴 भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का उद्घाटन।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार । उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-4 में बाजार से सटे पूर्व रंजु देवी के निज आवास पर ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट का बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,आलमनगर विधानसभा आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह एवं समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि खाड़ा में ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार श्रृजन एवं ग्रामीण श्रेत्र के युवाओं और महिलाओं के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे उद्योग लगाकर लाखों कमाया जा सकता है और सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाया जा सकता है। उन्होंने युवा एवं महिलाओं को इससे शिक्षा लेते हुए घरेलू उद्योग लगाने हेतु आगे आने का आग्रह भी किया।
- Sponsored -
आलमनगर विधानसभा आइटी सेल संयोजक चन्दन कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ईशा रेडीमेड गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग उद्योग की तरह अगरबत्ती, मोमबत्ती,मशाला उद्योग,बैग व पर्श निर्माण, अगरबत्ती की तिलियां,मिट्टी व बालू-सीमेंट के गमले सहित अनेकों उद्योग लगाकर युवा एवं महिलाएं घर बैठे हजारों रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। श्री झा ने कहा कि ईशा रेडीमेड गारमेण्ट के संस्थापक रोहित कुमार ने गांव में सिलाई व इससे संबंधित दर्जनों मशीन बैठाकर और कई कारीगरों को रोजगार मुहैया कराकर गारमेण्ट मेनुफेक्चरिंग युनिट की शुरुआत की है जो युवाओं का राॅल-माॅडल बनकर उभरेगा। इस मेनुफेक्चरिंग युनिट में पेंट,शर्ट,कुर्ता, टी-सर्ट, मच्छरदानी,ब्लाउज,पेटीकोट एवं प्लाजो आदि का निर्माण कर आसपास के बाजारों में मार्केटिंग तथा बेरोजगार युवा,युवतियों तथा महिलाओं को रोजगार मुहैया किया जाएगा जो अपने घर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में,साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में ही नहीं पूरे देश में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया,मेड इन इंडिया के तहत इस तरह के संयंत्र लगाकर रोजगार मुहैया कराई जा सकती है और लाखों कमाया जा सकता है। श्री झा ने इसके लिए रोहित एवं उनकी माता भाजपा की मंडल मंत्री रंजू देवी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण ने कहा कि खाड़ा में इस तरह का गारमेण्ट उद्योग लगना ग्रामीण क्षेत्र हेतु शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उद्योग को बढ़ावा देने हेतु उद्योग विभाग को आगे आकर युवाओं को प्रोत्साहित करने की विशेष जरुरत है। श्री चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज से आग्रह किया है कि ऐसे मेनुफेक्चरिंग युनिट का निरिक्षण कर ऐसे युवा उद्यमी को प्रोत्साहित की जाय ताकि अन्य युवा भी इस तरह के युनिट खड़ा कर आर्थिक रूप से शसक्त बन सके और ग्रामीण क्षेत्र,राज्य तथा देश को भी मजबूत करने में सहयोग प्रदान कर सके।
इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा ने रोहित द्वारा व्यक्तिगत प्रयास से लगाए गए गार्मेंट मेनुफेक्चरिंग युनिट के लिए इन्हें तथा इनके परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का गार्मेंट का मेनुफेक्चरिंग युनिट का लगाया जाना बेरोजगार युवाओं हेतु बेहद प्रेरणादायक है। एक गरीब घर के युवाओं में रोजगार की इस तरह की सोच से आसपास,समाज व गांव की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने अन्य युवाओं को भी इससे सीख लेने की जरूरत पर बल दिया।
उद्घाटन समारोह के मौके पर पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन उर्फ सोना सिंह,मंडल मंत्री मालिक राय, प्रेम कुमार सिंह,पत्रकार गुड्डु कुमार ठाकुर,ओपन महतो,नागो मंडल,पूजा कुमारी,नरेशी साह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.