बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: इसुआपुर।
इसुआपुर थाना क्षेत्र के छपरा- सतरघाट एस एच 90 मुख्य सड़क स्थित लौंवा गांव के पास गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई । दोनों मृतकों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के स्वर्गीय जगजीतन सिंह उर्फ फतींगन सिंह के 52 वर्षीय पुत्र योगेंद्र सिंह और 48 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह के रुप में हुई है। वहीं इसी गांव के एक अन्य पड़ोसी राजेन्द्र सिंह के पुत्र सुरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज़ के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। तीनों एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए थे। स्कॉर्पियो भी नियंत्रण खोकर सड़क किनारे लगे सुरक्षा रेलिंग में फंस गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों कल गुरुवार की संध्या मशरक के पास एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे।
जहां से मोटरसाइकिल से देर रात लौटने के क्रम में लौंवा गांव के पास एस एच 90 मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा छपरा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे लगे सुरक्षा रेलिंग में फंस गई। इसके बाद ड्राइवर तथा स्कॉर्पियो में सवर लोग स्कॉर्पियो को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर ले गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी सूरज कुमार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
बंगरा गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा
गांव के दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। मृतक योगेंद्र सिंह की विधवा ललिता देवी तथा दोनों पुत्र सोनू और मोनू तथा मृतक हरेंद्र सिंह की विधवा संजू देवी और पुत्र संदीप, सुजीत तथा राहुल का रो-रो के हाल बुरा है। दोनों मृतक गांव पर ही रह कर खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचे लोगों ने बताया कि दोनों मृतक एक व्यवहार कुशल सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक जनक सिंह, स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पंचायत के मुखिया संजय रजक, सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, बहारन सिंह,परमात्मा सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया व ढ़ाढस बंधाया।
Comments are closed.