Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्वकर्ता मिलना सौभाग्य: राजीव प्रताप रुडी

36

- sponsored -

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र नगरा प्रखंड के गाँवों मे ग्रामीणों से जनसंपर्क

- Sponsored -

भाजपा प्रत्याशी ने नगरा प्रखंड अंतर्गत पटेढ़ा, बन्नी, नगरा चौक, कादीपुर, अरवा कोठी, रसूलपुर, कटेश्वर सुरब बाबा स्मारक के पास, बगही, धोबवल, धुपनगर, जगदीशपुर, गोपालपुर, हरिहरपुर, डुमरी मईया स्थान, गोविन्दपुर, छित्रौली, गढ़ीया छित्रौली, मुरार छपरा, अफौर और सैयदपुर में जनसंपर्क और जनसंवाद किया। इसमें राजग परिवार के सदस्य दलों के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रुडी का ग्रामीणों ने ढ़ोल-नगाड़ा बजाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि मोदी विश्व में ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदीजी जैसा नेतृत्वकर्ता मिला है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के 140 करोड़ों लोगों के लिए काम कर रही है। भाजपा का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान, गरीबों को मकान, किसानों को सम्मान निधि और युवाओं को रोजगार दिलाना है। सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रख रही है। भाजपा सरकार सभी के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।

भाजपा सरकार में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही अब 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो। इतना ही नहीं जनऔषधि केंद्रों का भी विस्तार किया जाएगा।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More