बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: रघुनाथपुर, सीवान प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में एम ओ नेसार अहम्मद के नेतृत्व में डीलरों के बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार से सीडिंग कराने की जानकारी दी गई। M O ने कहा कि 1 जुलाई से वैसे राशन कार्ड जिसमें आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है वह स्वतः रद्द हो जाएंगे।
राशन दुकान के ऐसे उपभोक्ता जिनकी आधार सीडिंग नहीं हुई है, वह अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर निर्धारित समयावधि के अंदर आधार सीडिंग करा ले, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड में अंकित परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करने के लिए आदेश प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में आधार सीडिंग कराने का अंतिम मौका खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 जून तक का रखा है।
बैठक में आगे एमओ ने बताया कि इसके पहले भी आधार सीडिंग कार्य के लिए क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था लेकिन विशेष कैंप के माध्यम से आधार सीडिंग का कार्य सत प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ। बताते चलें कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्ड में अंकित लाभुकों एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य कराया जाना आवश्यक है।
इसके अलावा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पात्र राशन कार्ड धारियों से उनके परिवार के सदस्यों से संबंध राशन कार्ड में अंकित उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का अपने ई पोस मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। निसार अहमद ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनका आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से 30 जून 2023 तक नहीं जुड़ा होगा उनके राशन कार्ड को विभागीय स्तर से निरस्त कर दिया जाएगा। बैठक में डीलर राणा प्रताप सिंह, सुनील सिंह, अनिल प्रसाद, सुरेश राम, लाल बहादुर दास, मनन रजक, प्रभावती देवी, संध्या देवी, बलिराम प्रसाद सोनी, बब्बन सिंह, बाल्मीकि सिंह, अच्छेलाल प्रसाद, शिवजी प्रसाद, योगेंद्र चौधरी सहित सभी पंचायतों के विक्रेता एवं कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
Comments are closed.