*विश्व हिंदू परिषद षष्ठी पूर्ति समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/(हरिप्रसाद शर्मा) विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व हिंदू परिषद पुष्कर प्रखंड द्वारा माहेश्वरी सेवा सदन में षष्टी पूर्ति समारोह का और हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजा राम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि देश में हिंदुओ पर। हो रहे अत्याचार,मठ मंदिरों की सुरक्षा और धर्म परिवर्तन जैसे ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु 29 अगस्त 1964 में श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर मुंबई के सांदीपनी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना साधु,संतो के सानिध्य में की गई जिसका उद्देश्य हिंदुओ की एकता,अखंडता पर बल दिया । संगठन का उद्देश्य हिंदुओ में एकता का भाव हो,हिंदू जातियों में ना बटे,सनातन धर्म की रक्षा में कार्यकर्ता सदैव तैयार रहे।
वर्तमान समय में देश में विघटन कारी शक्ति देश को तोड़ने में लगी हे,देश में जातिगत जनगणना की बात की जाती हे,जबकि हिंदुओ की सुरक्षा की बात कोई नही करते जबकि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर ये छुप हे,आज देश के युवाओं को जागना होगा । विश्व में कही भी हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर सभी को एक साथ विरोध करना चाहिए साथ ही हर संभव उनकी मदद और सुरक्षा के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे।
कार्यक्रम अतिथि राम सखा आश्रम के महंत नंद शरण महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का कार्य समाज के जागृति का कार्य हे,सभी हिंदू इस संगठन के सदस्य हे,हिंदुओ की रक्षा और सुरक्षा का दायित्व हम सभी का हे, देश में कही भी हिंदू अपने आप की असुरक्षित महसूस नही करे,हमे सदैव अपने भाईयो के साथ खड़े रहना है।
विशिष्ट अतिथि षड दर्शन साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत सेवानंद गिरी महाराज ने बताया कि हिंदुओ की सुरक्षा ,मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए सदैव साथ खड़े रहने वाला संघठन विश्व हिंदू परिषद हे,
आज विदेशी ताकतें देश में धर्म परिवर्तन करा रही,हमे इन ताकतों का
मुकाबला करना हे,साथ ही पुनः अपने। अन्य धर्म में गए भाईयो का प्रावर्तन करवाकर पुनः हिंदू धर्म में लेने का कार्य करना हे।
अतिथि विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पंवार ने कहा कि मातृ शक्ति में जागृति की आवश्यकता है,आज देश में सांस्कृतिक प्रदूषण फेल रहा है, टीवी और मोबाइल से समाज को तोड़ने का कार्य हो रहे हमे इसमें सजग रहना हे और समाज को जोड़ने का कार्य करना हे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर सत्यनारायण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार कर शुभारंभ किया।
संगठन गीत बालकिशन पाराशर द्वारा किया गया।
प्रस्तावना नगर अध्यक्ष राम करण मेघवाल द्वारा प्रस्तुत की गई
शांति पाठ प्रखंड मंत्री उमेश पाराशर द्वारा किया गया।
आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन पाराशर द्वारा किया गाया।
मंच का संचालन नेहरू पंडित द्वारा किया गया।
कार्यकम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर,नगर मंत्री शुभम पाराशर,बजरंग दल संयोजक अंकित पाराशर,सुरेश नागौरा,विष्णु पाराशर,लोकेश गहलोत,अनुराग जोशी,विकास पाराशर,शेरू प्रजापत,चेतन मौर्य,बनवारी लाल वैष्णव,उत्तम जैन,अमन पाटोदिया, श्याम रावत,संजय ,नरेश पालडिया,विशाल रावल, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी देवी पाराशर,जितेंद्र पाराशर,कमल रामावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,अलका मेघवाल,लक्ष्मी देवी,एकल अध्यापिका मंजू राव,रमा देवी,विमला देवी,सहित प्रखंड के कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे।
Comments are closed.