निगम की बुनियादी ढांचा को मजबूत करना और पार्किंग व्यवस्था स्थापित करना पहली प्राथमिकता
फोटो
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। नगर निगम की वर्तमान व्यवस्था को नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकास की गति को तेज किया जाएगा, सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर गांधीजी के सपनों को साकार किया जाएगा, शहर वासियों की बुनियादी जरूरत को मजबूत किया जाएगा।
उक्त बातें नगर निगम के मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन ने स्थानीय डीएनए गार्डन में शुक्रवार की देर संध्या आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों मेरा पहले से ही रुचि रहा है, शहर वासियों के लिए कुछ करने की तमन्ना है, नई टेक्नोलॉजी पर आधारित विदेशो के तर्ज पर नगर निगम की बुनियादी ढांचा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहर के लिए पहले से ही विकास का रोड मैप तैयार है, शहर के मतदाताओं की इच्छा होगी, तो निश्चय ही मुझे मेयर पद पर रह कर कार्य करने का सौभाग्य मिलेगा।
मेयर प्रत्याशी ने प्रेस मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम के विकास के लिए रोड मैप पहले से तैयार है, और मुझे शहर की मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि इस बार अहिंसा का प्रतीक गांधीजी के चरखा छाप पर अपना बटन दबाकर सेवा करने का मौका अवश्य देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश फैशन ने कहा यह भी कि नगर निगम की वर्तमान व्यवस्था को नई टेक्नोलॉजी पर पूर्ण रूप से आधारित करके शहर की डस्ट और सफाई व्यवस्था को लागू करना है, यही मेरी इच्छा है और शहर वासियों से मेरी अपील भी है कि मुझे एक बार सेवा का मौका दें,
जनता की उम्मीद पर जरूर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।आगामी 22 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है, ऐसे में मेरा चुनाव चिन्ह चरखा छाप क्रम संख्या 9 पर बटन दबाकर नगर निगम की वर्तमान व्यवस्था को दुरुस्त करने का अवसर दें। उन्होंने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम की बुनियादी ढांचा दुरुस्त किए बिना, जल- जमाव की समस्या, विस्थापितों की समस्या, शहर में पार्किंग की समस्या, शहर में सब्जी सहित मीट -मछली एक जगह बेचने की व्यवस्था के अलावा अनेको समस्याएं हैं,
जिसे दूर करना और शहर को डस्ट मुक्त व्यवस्था स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा जीवन समाज के प्रति समर्पित रहा है और मुझे हर वर्गों का समर्थन मिल रहा है, आप भी मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयश्री दिलाए।
Comments are closed.