योगा दिवस पर विशेष
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
आगामी 21 जून को आयोजित योगा दिवस के पूर्व सोमवार को बिहार योग विद्यालय के पूर्व छात्र आचार्य डॉक्टर राजीव ने बताया कि बदलते परिवेश में योग का अनुसरण करना हर लोगों की जरूरत है. कहां की लोगों के बीच आए दिन अनिंद्रा,मधुमेह तनाव जैसी बीमारी आम हो गई है.
विगत साल पूर्व 8 जून 2022 को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना में आयोजित प्रशिक्षकों की ट्रेनिंग को संबोधित करते हुए निदेशक आरएन द्विवेदी ने यह कहा था कि 2025 तक भारत गैर संचारी रोग जैसे कि मधुमेह, हार्ट की बीमारी के क्षेत्र में अव्वल हो जाएगा
जिसका लक्षण दिखने लगा आचार्य राजीव बताते हैं कि धीरे-धीरे लोगों को योगा का अनुसरण करना ही पड़ेगा इसके साथ ही ध्यान का अभ्यास करना होगा इससे बढ़ते हुए तनाव को नियंत्रित किया जा सकता है और शरीर में उपस्थित विषैला तत्व को समाप्त किया जा सकता डॉ राजीव ने जानकारी दी कि एनटीपीसी नबीनगर औरंगाबाद, लारा छत्तीसगढ़ एनटीपीसी,बीआरबीसीएल औरंगाबाद एनटीपीसी में निरंतर योग का क्लास चलाया जा रहा है
नबीनगर एनटीपीसी प्रभंजन झा के नेतृत्व में एनटीपीसी लारा कन्हैया कुमार दास एसडीएम और बीआरबीसीएल एनटीपीसीके को एनटीपीसी नबीनगर में प्रभंजन झा के द्वारा आयोजन करवाया गया एवं लारा छत्तीसगढ़ एनटीपीसी में कन्हैया कुमार दास एजीएम के नेतृत्व में और बीआरबीसीएल एनटीपीसी नवीन नगर में देवेंद्र कुमार अग्रवाल के द्वारा आयोजन किया गया
इसमें सी ई ओ एनटीपीसी के एवं सभी जीएम एवं एजीएम एचआर एचआर और उनके समस्त पदाधिकारी मौजूद थे इसके साथ यूएसए के न्यू जर्सी में डॉक्टर एवं आईआईटीएम को भी ऑनलाइन योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है डॉक्टर राजीव कुमार योगाचार्य सन्यासी स्वयं ज्योति के द्वारा
योग और ध्यान का अभ्यास कराया.
Comments are closed.