भागलपुर: इंग्लिश चिचरौन में जल चौपाल का किया गया आयोजन…

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर:  ग्राम पंचायत इंग्लिश चिचरौन के गोलघर में शुक्रवार को वाटर ऐड की ओर से लोगों को जल से संबंधित जानकारी के उद्देश्य से एक जल चौपाल क़ा आयोजन किया गया।जल चौपाल में जल संचय एवं जल से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि आज के दिनों में जल का बेहिसाब बर्बादी हो रही है। जिससे आने वाले निकट भविष्य में हम लोगों को परेशानी हो सकती है।

 

इसको लेकर जल संचय करना बेहद जरूरी है।इस दौरान पंचायत की मुखिया खुशबु रानी उपमुखिया प्रभाकर कुमार सिंह, वाटर ऐड सीफ़ सचिन कुमार, शशि कुमार,किरण कुमारी,वाटर एड डीसी राहुल कुमार,स्वछता ग्राही गुंजन कुमार एवं अन्य प्रखंड स्तर के कर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article