बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई जिला अंतर्गत इस्लामनगर अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यालय में कार्यरत परिचारी विनोद 46 वर्षीय कुमार का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। इसके बाद अंचल व प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के द्वारा शोक प्रकट किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।अंचल कार्यालय के परिचारी विनोद कुमार की पटना के आईजीएमएस में इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज से हुई मौत की सूचना पर अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का वातावरण गमगीन हो गया।
इस्लामनगर अलीगंज के अंचलाधिकारी दिवाकर रंजन की अध्यक्षता में अंचल कर्मी, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड कर्मी मनरेगा पीओ मोहम्मद असलम हुसैन, इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं रोजगार सेवकों ने उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।वो इन दिनों बीमार चल रहे थे और पटना के आईजीएमएस में इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज से अंतिम सांस लिया और उनका निधन हो गया। स्वर्गीय विनोद कुमार अपनी धर्मपत्नी,पुत्र- पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से अंचल कार्यालय सह प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में शोक छा गया है।अंचलाधिकारी दिवाकर रंजन ने कहा कि स्वर्गीय विनोद कुमार(परिचारी) काफी मिलनसार एवं अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने वाले नेक इंसान थे। उनके असामयिक निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है।
उनका निधन इस्लामनगर अंचल कार्यालय सह प्रखंड कार्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति है।वे आज्ञाकारी और व्यवहार कुशल परिचारी थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वहीं परिचारी विनोद कुमार के निधन की सूचना पर दूरभाष पर हुई बातचीत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि दिवंगत परिचारी विनोद कुमार अपने सरल स्वभाव और स्वच्छ आचरण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे वे अनुशासन प्रिय, कर्मठ, शालीन और मधुर व्यवहार उनकी पहचान थी।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति में हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं।
वहीं शोक सभा में उपस्थित इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असलम हुसैन ने परिचारी विनोद कुमार के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे सौम्य,सभ्य, आज्ञाकारी एवं मृदुभाषी परिचारी थे। दिवंगत परिचारी विनोद कुमार हम सबों की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।वे एक ऊर्जावान के साथ अपने उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित परिचारी थे। यही वजह है कि वह अपने सहकर्मियों एवं आम जनों के बीच में भी काफी लोकप्रिय थे। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उनके निधन पर अंचल सह प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों, समाजसेवियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी शोक जताया है साथ ही परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी है।कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन, सीओ दिवाकर रंजन,कृषि पदाधिकारी संजय कुमार,अंचल कर्मचारी राकेश कुमार,धनराज अंचल ऑपरेटर वीरेंद्र हंसदा,शिव कुमार,आरटीपीएस ऑपरेटर अरविंद कुमार,मनरेगा डाटा ऑपरेटर रजाउल हक ,अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन,समाज सेवी मनोज मेहता,बखोरी पासवान,संजय कुमार,विवेक कुमार,एवं प्रखंड कर्मी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शोक सभा में उपस्थित रहे।
Comments are closed.