जमुई में पीट-पीटकर एक किसान की हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई जिले के सदर प्रखंड के कुंदरी गांव निवासी शंकर सिंह की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार किसान शंकर सिंह शनिवार को साईकिल से भुट्ठा बेचने घर से निकले थे और फिर वे अपने वापस घर नहीं लौटे।किसान शंकर सिंह के घर नहीं लौटने पर
घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उनका पता नही चला।रविवार की सुबह छट्ठू धनामा गांव के समीप एक व्यक्ति के शव मिलने की खबर मिली।शव की पहचान कुंदरी निवासी 45 वर्षीय शंकर सिंह के रूप में हुई है।
हालांकि की हत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। मोके पर एसडीपीओ सतीश सुमन पहुंच कर हत्या के कारणों का पता करने में जुट गए हैं।
मामले में जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
जमुई जिले के टाउन थानांतर्गत कुन्दरी ग्राम के शंकर सिंह पिता रामजी सिंह उम्र 42 वर्ष की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण मारपीट एवं गले में गमछा से गला घोंटकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सशक्त और वैज्ञानिक अनुसंधान के दृष्टिकोण से डॉग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर बुलाई गई है। साथ ही पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम के माध्यम से भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।पुलिस की तकनीकी टीम घटनास्थल पर मौजूद है तथा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान की सहायता से घटना का शीघ्र उद्भेदन एवं सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.