बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के परसा गांव में बुधवार के दिन आदिशक्ति माता अष्टभुजी दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर परसा गांव के पुरुष महिलाएं युवको ने दुर्गा जी की प्रतिमा को लेकर परसा गांव सहित पूरे रायपुरा गांव का नगर भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय जय कर के उद्घोष किये । विद्वान पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि उनकी प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन से लोगों की मनौतिया पूर्ण होती है ।
अष्टभुजी माता जगत की कल्याण करती है जो श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा करते हैं ओर जो
मनौतिया मांगते हैं उन्हें मनवांछित फल मिलता है। मौके पर यजमान सुरेंद्र सिंह पत्नी जूली देवी सहित गांव के सैकड़ो लोग वहां उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद गांव के लोगो ने माता की पूजा अर्चना की।
Comments are closed.