बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एडीएम सुभाष चन्द्र मंडल ने शुक्रवार को इस्लामनगर अलीगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रखण्ड में सभी विभागों के अभिलेखों एवम विभाग द्वारा जारी योजनाओ की बारी-बारी से समीक्षा की,तथा सभी पदाधिकारीयों से सभी विंदुओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचल के सभी हल्का कर्मचारी से अपने-अपने हल्का के सम्बंध में जानकारी ली। विदित हो कि इस्लामनर अलीगंज अंचल के सभी हलकों में दाखिल- खारिज के कई मामले का निष्पादन ससमय नही हुआ है।
जिसे उन्होंने शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश दिया गया।अलीगंज के पांच हलकों में कार्यरत कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक राकेश कुमार के विरुद्ध प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष शीतल मेहता, व कुछ ग्रामीणों द्वारा उक्त कर्मचारी के बारे में एक केवला में पांच से दस हजार तक घुस लेने की लिखित शिकायत दी है।उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार से सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने व सेक्टर वाइज पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, मतदान केंद्रों पर मौलिक सुबिधा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों व पदाधिकारीयों को ससमय कार्यालय आने का निर्देश दिया।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाशिकारी विवेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, बीईओ संजय कुमार,कर्मचारी धनराज सिंह, राधेश्याम पांडेय ,नीरज कुमार सहित कई प्रखंड वह अंचल के कर्मी उपस्तित रहे।
Comments are closed.