बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनी गांव में आंगनबाड़ी सेविका के घर में मंगलवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बिजली उपकरण समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने से घर में रखा कपड़ा, फ्रिज,पंखा,सीपीयू एवं विभिन्न कागजात समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण पप्पू सिंह एवं आंगनबाड़ी सेविका के पति श्रवण सिंह ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
आग की लपटे देख आसपास के लोग जमा हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक लपेटे तेज हो गई और देखते ही देखते आग से बिजली उपकरण समेत कई कीमती सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका विद्या कुमारी ने आग लगने की घटना की सूचना चंद्रदीप थानाध्यक्ष एवं इस्लामनगर अलीगंज के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार को दिया है।
साथ ही उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका विद्या कुमारी कोल्हना पंचायत अंतर्गत ग्राम नानी के केंद्र संख्या 01 में कार्यरत हैं। इस्लामनगर अलीगंज अंचल के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। जांच करा कर पीड़ित परिवार को आपदा की राशि 9800 रुपया उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments are closed.