बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई. डीएम ने औजार के साथ मैकेनिक दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जमुई के समाहरणालय प्रांगण से लोग स्वास्थ्य प्रमंडल जमुई के द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में आसन्न ग्रीष्मकल में संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निदान हेतु खराब चपकालों की मरम्मती हेतु जिला पदाधिकारी राकेश कुमार, डीडीसी सुमित कुमार तथा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शिवशंकर दयाल के द्वारा संयुक्त रूप से चापाकल मरम्मती दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।डीएम राकेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण लोगों को पेयजल उपलब्ध होने में परेशानी नहीं हो , इसके लिए चापाकल मरम्मत दल को सभी 10 प्रखंडों में भेजा जा रहा है। चलंत चापाकल मरम्मत दल अपने निर्धारित प्रखंड क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। स्थानीय स्तर और जिला नियंत्रण कक्ष से मिलने वाली सूचना के आधार पर संबंधित गांव में मरम्मत करेंगे। चलंत वाहन में मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक उपकरण और पार्ट – पुर्जे उपलब्ध कराये गए हैं। चलंत मरम्मत दल संबंधित प्रखंडों में भ्रमण कर खराब चापाकलों को दुरुस्त करेंगे।उन्होंने बताया कि चापाकल मरम्मति टीम की निगरानी , अनुश्रवण तथा लोगों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में चापाकल में खराबी से संबंधित शिकायत दर्ज की जाएगी। दर्ज सूचना के आधार पर मरम्मत के लिए कारीगर भेजे जाएंगे।उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की जानकारी दी।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मौसम के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को यथाशीघ्र मरम्मती करने हेतु पाइप, सिलेंडर,रड प्लंजर,वासर एवं अन्य पार्ट पुर्जे के साथ मरम्मती दलों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि खराब पड़े चापाकलों की सूचना आम जनों द्वारा दिए जाने पर तत्काल उसकी मरम्मति कराई जा रही है।पेयजल समस्या के निदान हेतु खराब पड़े चापाकलों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु जिला स्तर पर सूचना नियंत्रण कक्ष अथवा कंट्रोल रूम अधिष्ठापन किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 85444 28750 है,अथवा पेयजल समस्या संबंधी सूचना व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है l
उन्होंने बताया कि पीएचईडी कार्यालय के सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल जमुई विकास कुमार कुशवाहा दूरभाष सं. 8544428749, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा जमुई प्रवीण कुमार दूरभाष सं. 7004837881 उच्च वर्गीय लिपिक नंदन कुमार शर्मा दूरभाष सं. 8207448366 तथा कार्यालय परिचारी सुबोध कुमार दूरभाष सं. 6203794757 है, की प्रतिनियुक्ति नियंत्रण कक्ष में की गई है lइसके अलावा पेयजल समस्या के निदान हेतु
सभी प्रखंडों से संबंधित सभी पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर नंदन कुमार भार्गव सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल चकाई दूरभाष सं. 7761918244, खुशी कुमारी सहायक अभियंता लोक स्वास्थय अवर प्रमंडल सिकंदरा दूरभाष सं 8544428987,विकास कुमार कुशवाहा सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल जमुई दूरभाष सं.8544428749, रवि रंजन कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा चकाई/सोनो/खैरा, मिथुन प्रताप भानु कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा सिकंदरा/ ई. अलीगंज दूरभाष सं 8083808204, प्रवीण कुमार कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा जमुई दूरभाष सं. 7004837881 तथा ओम प्रकाश कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा झाझा /बरहट /गिद्धौर/ लक्ष्मीपुर आम जनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।डीडीसी सुमित कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल समेत कई अधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित थे।
Comments are closed.