जमुई: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण दिए कई आवश्यक निर्देश….

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/,जमुई

बिहार में सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे तो ज़रूर कर रही है, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयान कर रही है। प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से सरकारी स्कूलों की अव्यवस्था की खबर आए दिए देखने को मिल रही है।एक ओर जहां राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में इस्लामनगर अलीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मह्तपुर एवं मध्य विद्यालय नोनी का निरीक्षण किया। मिली जानकारी अनुसार जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के मह्तपुर विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक समेत 03 शिक्षका की उदासीन रवैया एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 25 प्रतिशत से भी कम बताया जाता है।बिहार में सरकार शिक्षा को लेकर हर साल करोड़ों का बजट जारी करती है। शिक्षा व्यवस्था व छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य को दुरुस्त करने के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन जमुई में सरकार के ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं।शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है यह विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से ही पता चलता है।
इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक कुमारी सुनीता समेत 03 शिक्षका पदस्थापित एवं कुल नामाकित छात्र-छात्राएं की संख्या 68 है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय महत्पुर में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षिका उपस्थित पाई गई।वहीँ कुल नामांकित 68 छात्र-छात्राओं में से 17 ही छात्र उपस्थित पाए गए। उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका को निर्देश दिया गया है कि गांव में जाकर ग्रामीण एवं अभिवावक से संपर्क कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाएं। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी ने असंतोष जताया। आगे उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को की जा रही है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र कोल्हाना पंचायत अंतर्गत नोनी के ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय नोनी का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी समेत पांच शिक्षक शिक्षिका कार्यरत हैं एवं 207 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक शिक्षिका पाए गए एवं नामांकित 207 छात्र- छात्राएं में से महज 105 छात्र- छात्राएं उपस्थित पाए गए। एक शिक्षक की अनुपस्थिति पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि एक शिक्षक प्रशिक्षण में गए हुए हैं।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि मध्यान भोजन विद्यालय में नहीं बनता है एवं विद्यालय के कमरे में उचित रोशनी हेतु बल्ब एवं पंख नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यालय में मध्यान भोजन मीनू के हिसाब से बन रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ कमरे में बल्ब एवं पंखा नहीं है।मेरे सामने ही छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर भोजन किए हैं। संबंधित ग्रामीणों की शिकायत को लेकर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर विद्यालय में पंखा एवं बल्ब लगाकर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से किया जाए।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मह्तपुर एवं मध्य विद्यालय नोनी का निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक से कहा कि साफ-सफाई और समय से कक्षा का संचालन करना शिक्षकों की जिम्मेवारी है। कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दोपहर के भोजन में गुणवत्ता मेनू का पालन, समय से कक्षा का संचालन, विद्यालय में साफ-सफाई की नियमित जांच की जाएगी। इसके लिए प्रधानों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ऊपर से मिले निर्देश को निचले स्तर तक लागू कराने के लिए प्रत्येक दिन विद्यालय की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी विद्यालय में गड़बड़ी मिलती है तो वहां के प्रधान तथा अन्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होगी।

Share This Article