बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले की चंद्रदीप पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव से अवैध शराब कारोबार के मामले में करीब सात महीनों से फरार आरोपी के वी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कोदवरिया गांव निवासी केबी यादव पिता गोविंद यादव के रूप में हुई है।
केबी यादव पर चंद्रदीप थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत चंद्रदीप थाना कांड संख्या 129/22 के आलोक में विभीन्न धाराओं के तहत पूर्व से मामला दर्ज है। बता दें कि अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है। इस कानून के लागू हुए सात साल हो गये हैं। लेकिन आज भी कुछ लोगों को इस कानून का डर नहीं है। जबकि कानून तोड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
चन्द्रदीप थानध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि किसी भी हालत में शराबी व शराब के धंधे में संलिप्त एवं अवैध बालू के कारोबार में माफिया एवं कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।
Comments are closed.