जमुई: चंद्रदीप पुलिस ने चोरी कांड का किया पर्दाफाश +2 उच्च विद्यालय ताजपुर में चोरी मामले में दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार….
बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क : मृगांक शेखर सिंह/जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के +2 एम आर पुरी उच्च विद्यालय ताजपुर में बीते 30/4/2023 को विद्यालय कार्यालय में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर सहित कई समान चोरी कर लिया था। जिसको लेकर चंद्रदीप थाना कांड संख्या 77/23 दिनांक 01/05/2023 धारा461/379 भाo दo विo के तहत स्कूल प्रभारी राणा राजीव कुमार के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। चंद्रदीप थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर कांड का उद्भेदन करते हुए इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रदीप पुलिस कार्रवाई करते हुए दिनांक 02.08.23 को कांड में संलिप्त राहुल कुमार उर्फ रोहित कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता रामप्रवेश सिंह एवं गुलशन कुमार उम्र करीब 17 वर्ष पिता बटोरन सिंह उर्फ सुबोध सिंह दोनों साकिन सोलहपुर थाना चंद्रदीप जिला जमुई, इस कांड में संलिप्त है,जो समय करीब 01 बजे चंद्रदीप थाना की ओर से गुजरने वाले है,इस की सूचना वरीय पदाधिकारी को सूचित किया एवं पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया जिसमे थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, अपर थानाध्यक्ष पुo अo निo आदित्य रंजन,पुo अo निo उमेश कुमार, प्रo पुo अo निo रितेश कुमार, , प्रo पुo अo निo ममता प्रकाश, बीएसएपी एवं जिला सशस्त्र बल टीम की शामिल हैं। पुलिस टीम ने उक्त दोनों अपराधिकर्मी का आने का इंतजार करने लगी।करीब 12:50 बजे उक्त दोनों अपराधकर्मी थाना से करीब 50 मीटर दक्षिण में पुलिस को देख कर भागना चाहा जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया,जिसे थाने में लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों शातिर चोरों ने अपना अपराध स्वीकार किया,जिनके निशानदेही पर इन दोनो के घर से मॉनिटर, सीपीयू कीबोर्ड, बैट्री,इनवेटर, चोंगा,
लॉडस्पिकर,बाओमेट्रिक डिवाइस, यूपीएस, माउस,एमलाइफायर सहित सभी चोरी की सामान बरामद की गई है। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार एवं चंद्रदीप पुलिस दोनो चोरों को कागजी प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत जमुई भेज दिया।बताते चले की विद्यालय प्रभारी राणा राजीव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 रविवार को संध्या करीब 6 बजे विद्यालय के मैदान में घूमने गया तो देखा की कार्यालय के बाहरी दरवाजे में एक अन्य ताला लगा हुआ है,में देख कर हैरान हो गया तभी इसकी जानकारी के लिए कार्यालय परिचारी मृत्युंजय कुमार को फोन कर जानकारी लेने पर बताया की विद्यालय एवं कार्यालय के सभी दरवाजे में विद्यालय का ताला दिनांक 28.04.23 को 11: 35 बजे लगाया हूं,दूसरे ताले के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, शंका होने पर मैं कैंपस में मौजूद अजय कुमार पिता जनार्दन प्रसाद सिंह ग्राम ताजपुर एवं अमित कुमार पिता रविन्द्र प्रसाद सिंह ग्राम डिहरी को बुलाकर घटना की जानकारी दिए और दोनो की मौजूदगी में चोरों के द्वारा लगाया ताला तोड़ कर कार्यालय में प्रवेश किया तो देखा की अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय रखा, एम्लीफेयर, चोंगा, बैटरी, इन्वाइटर,कंप्यूटर, सीपीयू,मॉनिटर,कीबोर्ड, माउस,बैयोमैट्रिक, सभी सामान
चुरा लिया,उन्हों ने बताया की दो दिन छुट्टी शनिवार एवं रविवार को स्कूल बंद था इसलिए हम लोगो को पता नही चल पाया और चोरों ने चोरी कर अपना ताला लगा दिया। इससे किसी को कोई शक नही हुआ,इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चंद्रदीप थाना में मामला दर्ज कराया था, चंद्रदीप पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।
Comments are closed.