बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र से एक अबैध बालू लदे स्वराज ट्रैक्टर को चंद्रदीप पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस ट्रेक्टर को थाना लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।चन्द्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र शाह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र कोल्हाना गांव के समीप अबैध बालू लदा ट्रेक्टर जा रहा है। मिली गुप्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया गया।
पुलिस को आता देख चालक ट्रेक्टर से बालू गिराकर भागने लगा।जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेक्टर को जब्त किया।मोके से ट्रेक्टर चालक भाग गया।
अवैध बालू के परिवहन के खिलाफ उक्त कार्रवाई में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह के नेतृत्व में
एसआई कमलेश सिंह द्वारा एक स्वराज ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 52G 5963 को जप्त किया गया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहचान कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक एवं ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बीते वर्ष 2022 में जमुई के तत्कालीन डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित चंद्रदीप थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू स्टॉक एवं माफिया के खिलाफ सख्ती के साथ बड़ी कार्रवाई की गई थी। उक्त कार्रवाई में विधिवत्त स्टॉक को जब्त कर कई माफियाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया था।बावजूद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू के खेल में मालामाल हो रहे हैं।
माफिया निर्भीक होकर नियमों को ताक पर रखकर अवैध बालू परिवहन कर रहे हैं।जिससे राजस्व के नुकसान के साथ-साथ इलाके में अवैध बालू सप्लाई का काम जोरों पर चल रहा है।हालांकि चंद्रदीप पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है।चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र शाह ने इस बाबत बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वालों को पनपने नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस धंधे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.