जमुई: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने विभागीय कार्यों की किया समीक्षा

Rakesh Gupta

मृगांक शेखर सिंह/जमुई:बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। जमुई के जिलाधिकारी श्रीमति अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया।

मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग तथा योजना एवं विकास विभाग के प्रगति प्रतिवेदन को देखा और कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया।

 

उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वाहन किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर अपर समहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत सभी सम्बंधित पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस में उपस्थित रहे।

Share This Article