जमुई: चन्द्रदीप में अपराधी हुए बेख़ौफ़,अलीगंज बाजार में दिनदहाडे अपराधियों ने किया फाइरिंग, गोलियों के तड़तड़ाहट से बाजार में दहशत।
बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। जहां शनिवार की दोपहर अलीगंज बाजार मैं अराजक तत्वों ने लगातार 8 राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दिया। इससे दुकानदार राहगीर वाहन चालकों दहशत में आ गए। हालांकि बाजार में हुए इस हवाई फायरिंग से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के साथ छानबीन में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर अलीगंज बाजार में पहुंचे पांच की संख्या अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर बाजार में सनसनी फैला दी। गोली की आवाज सुनकर बाजार के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिसिया गस्ती और चौकसी के दावे दिखे फेल-
चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार अति व्यस्त इलाका माना जाता है ।यहां से दर्जनों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है। यहां करीब सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें है।
इसी कारण नियमित जाम की भी समस्या बनी रहती है।इस अति व्यस्त क्षेत्र में अपराधियों द्वारा सरेआम फायरिंग कर बस स्टैंड पर अवैध कब्जा कर वसूली एवं व्यापारियों में दहशत फैलाने की पुलिस के तमाम दावों को प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। यह हाल तब है कई संगीन वारदातों के मद्देनजर अलीगंज संवेदनशील रहा है।जानकारी अनुसार चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम आधा दर्जन हवाई फायरिंग किया। अचानक हवाई फायरिंग से अलीगंज बाजार में दहशत का माहौल बन गया। अचानक गोली फायरिंग की आवाज सुनकर अलीगंज बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के शटर बंद करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलीगंज बाजार चौक स्थित विश्वकर्मा स्वीट्स के कॉर्नर के समीप पहले एक व्यक्ति के द्वारा देसी कट्टा से हवाई फायरिंग किया गया।फिर कुछ देर के बाद आधा दर्जन हथियारबंद युवक अलीगंज चौक पर आकर पिस्तौल से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अलीगंज बाजार में इन दिनों भू माफिया व बस स्टैंड से अवैध वसूली को लेकर बनी तनाव तथा वर्चस्व स्थापित करने को लेकर गोलीबारी किए जाने की बात बताई जा रही है। बताया जाता है कि अलीगंज चौक स्थित बस स्टैंड व बाजार पर वर्चस्व कायम करने को लेकर पूर्व में भी कई बार गोली फायरिंग हुई है। कुछ दिनों से अलीगंज क्षेत्र शांत बना हुआ था।लेकिन फिर कुछ असामाजिक तत्वो व भू-माफिया अवैध बस स्टैंड से वसूली को लेकर दो गुटों में तनाव की स्थिति बनते जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अलीगंज बाजार में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा जमीन खरीद बिक्री व बस स्टैंड से छोटे बड़े वाहनों से जबरन अवैध वसूली किया जाता रहा है। उसी को लेकर वर्चस्व स्थापित करने हेतु दो गुट बन गया। लोग बताते हैं कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी उत्तर दिशा की ओर फायरिंग करते हुए भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप एवं सिकंदरा थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बस स्टैंड पर वर्चस्व कायम करने को लेकर हवाई फायरिंग किया गया है। दो-तीन दिन पूर्व भी अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में मारपीट व बस का शीशा तोड़ने की घटना किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.