बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह शनिवार को झाझा एवं गिद्धौर थाना में आयोजित जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक थाना पहुंचने पर तमाम पदाधिकारी और कर्मी अचंभित हो गए। उन्होंने बताया कि हर शनिवार को जिले के सभी थानों में भूमि संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
डीएम ने मौके पर उपस्थित फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को विधि सम्मत ढंग से समस्याओं को सुलझाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे टालें नहीं बल्कि इसका त्वरित निष्पादन करें। जिलाधिकारी ने कहा की मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन जनता दरबार में किया जाए।
उन्होंने अंचलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को जमीन से जुड़े विवाद का निदान ऑन द स्पॉट किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनावश्यक रुप से विवाद को लंबित रखने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।डीएम ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में अमीन उपलब्ध है। भूमि मापी को लेकर अब कोई समस्या नहीं है। उन्होंने सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शी तरीके से नापी की तिथि मुकर्रर करें और निर्धारित शुल्क जमा कराकर विवादों का हल निकालें।
उन्होंने भूमि संबंधी प्रकरणों के निष्पादन के लिए यथाशीघ्र मापी कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभिलेखों का समुचित ढंग से संधारण करने के साथ सभी पंचायत भवन में गैर मजरुआ खाते की भूमि का विस्तृत विवरण प्रदर्शित करें। उन्होंने अधिक से अधिक भूमि विवाद का समाधान किए जाने का जिक्र किया। मौके पर अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र एवं संबंधित थाना के थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.