जमुई: डीएम के एक्शन से अधिकारियों व कर्मियों में मचा हड़कंप, गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों की खैर नहीं,डीएम…
बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई के डीएम राकेश कुमार गैर जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ काफी सख्त हो चुके हैं।अक्सर देखा जाता है अधिकारी के इंतजार में फरियादी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। हालांकि आमजन की समस्या के ससमय निदान को लेकर जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को प्रत्येक दिन 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जनता दरबार लगाने का आदेश दिया था।
डीएम के आदेश का कितना अनुपालन किया जा रहा है यह जानने खुद डीएम सोमवार को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान डीएम द्वारा सोमवार को 10:30 बजे के बाद जनता दरबार के साथ प्रखंड में तैनात पदाधिकारियों के कार्यालय की पड़ताल की गई। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अपने कार्यालय में जनता की समस्या से मुखातिब हो रहे थे।
लेकिन सीओ नेहा रानी सहित कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा,आपूर्ति पदाधिकारी साधना सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। डीएम राकेश कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 घंटे में गैर जिम्मेदार व अनुशासनहीन पांच पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग किया है। बता दें कि अक्सर मिल रहे प्रखंड के फरियादियों की शिकायत पर जमुई के डीएम राकेश कुमार ने 24 जुलाई को लेटर जारी कर सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आने वाले मामले को समेकित करते हुए उसका समुचित निदान करने का निर्देश दिया था।
आदेश की अवहेलना करने वाले सीओ के खिलाफ डीएम राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांग करते हुए दो दिनों की अंदर जवाब मांगा है। इसके साथ ही अनुपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी,सांख्यिकी पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन की निकासी स्थगित की जाएगी।
Comments are closed.