बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार की स्थानांतरण के बाद जमुई पुलिस परिवार ने पुलिस केंद्र में शुक्रवार की शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।
हमारे साथ एक ही स्कूल में पढ़ने वाले सीनियर्स हों या फिर साथ काम करने वाले सहकर्मी और बॉस,इन सभी के साथ खट्टी-मीठी यादें जुड़ ही जाती हैं। वहीं जब ये हमसे बिछड़ते हैं, तो सच मानिए वो वक्त बड़ा दुखदाई होता है।कहते हैं कि किसी अधिकारी का कार्यकाल कैसा रहा यह देखना हो तो उनकी विदाई समारोह देखें। यह समय अधिकारी के कार्यकाल और उनके द्वारा किए गए कार्यों का आईना होता है। कुछ ऐसा ही कार्यकाल रहा जमुई जिले में पदस्थापित एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार का।
लगभग 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने जमुई जिले की जनता से लेकर अपने विभाग व जवानों का दिल जीत लिया। विदाई के बेला में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने क्योंकि बीते हुए लम्हों की कसक याद तो होगी संगीत गाकर उपस्थित सभी लोंगो को भावुक कर दिया। प्रशासनिक सेवा में कुछ समय बाद तबादला होना निश्चित है। एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार का स्थानांतरण के उपरांत जमुई स्थित पुलिस केंद्र में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई की बेला में जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह,पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन एवं एसडीपीओ कार्यालय के हर जवान और लिपिक स्टाफ सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी भी विदाई समारोह में पहुंचे।
मोके पर गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण कुमार ने एसडीपीओ राकेश कुमार के द्वारा किये गए कार्य को बिदाई समारोह में बताया कि थानाक्षेत्र के संसारपुर एक घटना हुई थी,जिसमे हमलोग दो घंटे से परेशान रहे लोकिन एसडीपीओ सर अपने मधुर वाणी से सड़क जाम कर रहे लोंगो को दो मिनट में ही समझा बुझाकर जाम हटाने में सफल हुए।बरहट थानाध्यक्ष ए के आजाद ने कहा कि एसडीपीओ सर बहुत ही मृदुल भाषी हैं।उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है।सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि एसडीपीओ सर हमेशा ही हमलोगों को दिशा निर्देश मिलता रहा।पुलिस एसोशियन के अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि भागलपुर से ही एसडीपीओ सर के साथ ही काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमलोग सभी पुलिस परिवार मिलकर प्राथना करें कि एसडीपीओ राकेश सर एक बार जरूर जमुई में एसपी बनकर जरूर आए।
सिकन्दरा इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार ने कहा कि विदाई समारोह खुशी का नहीं गम का होता है।उन्होंने कहा कि एसडीपीओ सर कर्मठ पुलिस पदाधिकारी रहे हैं।सर के साथ दो जिलों में काम करने का अवसर मिला है।एक बहुत ही अच्छे पुलिसपदाधिकारी अब हमलोगों के बीच से जा रहे है।सर जहाँ भी जाये सुखी रहें खुश रहे। ईश्वर इन्हें एवं इनके बच्चे को सदा जीवन के पथ पर हर एक ऊँचाई छूने का आशीर्वाद प्रदान करें।महिला थाना में पदस्थीपत मनोहर सिंह ने कहा कि हमलोगों के विभाग में हम अपने नोकरी के जीवन काल मे ऐसा पुलिस पदाधिकारी नहीं देखें है।मुख्यलय डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि जिले में सर का बहुत ही अच्छा काम किया है।सर से मेरा संबंध हमेशा से ही छोटा भाई समान रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि राकेश सर पुलिसिंग के अलावा प्रकृति से लगाव रहा है।खैरा थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने कहा कि एसडीपीओ सर के काम करने का तरीका से लाभ हमलोगों को मिलता रहा है।एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने कहा कि एसडीपीओ राकेश कुमार द्वारा जिले में हर एक त्योहार में अच्छे तरीके एवं शांति पूर्ण तरीके से पुलिसिंग का काम किया है।वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। राकेश जी से कुछ सीखना है तो अपने मोबाइल से निकलकर कभी लछुआड़ एवं नागी नकटी डैम गिधेश्वर पहाड़ घूमे एवं प्रकृति के अमूल रत्न का आनंद लें।कुछ अच्छे लम्हे साथ में गुजारे है। राकेश जी का पुलिसिंग के अलावे आध्यत्म के अलावे प्रकृति से लगाव रहा है।एसपी ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि राकेश जी जिस मार्गदर्शन से जमुई में पुलिसिंग एवं समाज मे काम किया है बहुत ही काबिले तारीफ है।आशा करता हूँ कि आप जहाँ भी जाये स्वास्थ्य रहें एवं अपने मार्गदर्शन का लाभ पदस्थापन जिले में पुलिसकर्मी एवं समाज के लोगों को देते रहें।
डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कहा कि राकेश जी का व्यबहार पुलिस के साथ साथ प्रशाशनिक, सिविल एवं समाज के लोगों के साथ बेहद ही मधुर सम्बन्ध रहा है।मेरी सुभकामना हमेशा बड़े भाई के रूप में राकेश जी के साथ रहेगा। बिदाई के बेला में उपस्थित पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि राकेश जी के जाने से बेहद दुखी हूं।राकेश जी का कार्यकाल बेहद ही संतोषप्रद रहा है।विदाई की बेला में उपस्थित जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि विदाई का पल बहुत ही भावुक होता है।एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के लगभग 3 साल के कार्यकाल में जिले में कभी भी विधि व्यवस्था की ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है जिसमें जिले के डीएम एवं एसपी को मौके वारदात पर जाने की जरूरत पड़ी। मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी, जिले के सभी थानाध्यक्ष,उपस्थिति मीडिया कर्मियों ने भी ने फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। कार्यक्रम भावुक वातावरण में संपन्न हुआ।
Comments are closed.