बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले की बेटियां एक बार फिर साबित कर दी कि वह बेटों से कम नहीं है और मैट्रिक परीक्षा में दो बेटियों ने कमाल किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में जमुई प्रखंड के नवीनगर गांव निवासी अशोक साव की बेटी श्वेता ने 483 अंक पाकर पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर परिवार और पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
वहीं जमुई जिले के इस्लामनगर प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के तेलार गांव निवासी परमेश्वर साव की पुत्री ने मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक प्राप्त कर पांचवा रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है।बिहार बोर्ड द्वारा ली गई मैट्रिक की परीक्षा के नतीजों में ग्रामीण परिवेश से आने वाली बेटियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी लोहा मनवाया है।पूरे बिहार में चौथा और जिला में पहला स्थान लाने वाली श्वेता ने बताया कि वो आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।
जमुई जिले के सदर प्रखंड के नवीनगर निवासी अशोक साव एवं कल्पना देवी की बेटी श्वेता ने मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक हासिल कर पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। श्वेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर की छात्रा रही है श्वेता की सफलता के बाद उसके पूरे परिवार एवं गांव में जश्न का माहौल है। बातचीत करते हुए श्वेता ने बताया कि वह पढ़ लिख कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। श्वेता की सफलता पर परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
Comments are closed.