बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई के एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत सहोड़ा पंचायत के ग्राम सगमा में जनसंबाद कायर्क्रम का आयोजन किया गया।आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड एवं जिला के अधिकांश अधिकारी उपस्थित हुएऔर ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रूबरू हुए।वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए। सगमा में पदाधिकारीयों द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई।
एडीएम द्वारा द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई एवं आमजनों की समस्या के निवारण हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं उपस्थित जनता से फीडबैक प्राप्त किया गया।साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में आमलोगों की उपस्थिति काफी अधिक थी।
एडीएम सत्येंद्र मिश्रा के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुनने के लिए आम लोग सभा स्थल पर उपस्थित रहें और जिला एडीएम के संबोधन को अंत तक सुने।आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायत सीओ अरविंद कुमार वह राजस्व कर्मचारी की फरियादियों ने किया। जिसमे दाखिल खारिज करने मे अवैध राशि नही देने पर मोटेशन वाद बेवजह रिजेक्ट कर देने एवं नजराना लेकर पंचायत सरकार भवन मुख्यालय में सरकारी जमीन रहने के बावजूद अन्यत्र कहीं और जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने में मनमानी एवं घोर अनियमितता की लिखित शिकायत की गई। आवेदक साविञी देवी ने बताया कि दाखिल खारिज वाद 2583,2582 बिना कारण का रिजेक्ट कर दिया गया है।वही जनसंवाद कार्यक्रम मे आई ललिता देवी ने बताया कि सीओ व राजस्व कर्मचारी बुलाकर दाखिल खारिज वाद संख्या 3476,3477,3578 मे तीनो केवाला मे 45 हजार की मांग किया गया नही देने पर दो वर्षो से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही हूं।
और अंत: मै गरीब विधवा महिला पैसा नही दे सकी तो रिजेक्ट कर दिया गया है।जबकि सभी सबूत पेश की।वही फर्जी दस्तावेज तैयार जमाबंदी कायम कर खाता खसरा चढाने के नाम पर खुलेआम अवैध वसुली किया जा रहा है।जिसकी शिकायत जन संवाद कार्यक्रम मे जमकर हूई। वहीँ इस्लामनगर अलीगंज के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार पर कोल्हाना पंचायत अंतर्गत ग्राम मैना निवासी भागीरथ सिंह ने पंचायत सरकार भवन के जमीन चिन्हित करने मामले में भी घोर अनियमितता की शिकायत भी एडीएम सत्येंद्र मिश्रा से की।
वहीँ कार्यक्रम मे ग्रामीणो ने सीओ व राजस्व कर्मचारी को बर्खास्त करने एव इस्लामनगर अलीगंज अंचल को बिचौलिए से मुक्त कराने की मांग किया।मोके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असलम हुसैन, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, सीडीपीओ ज्योति कुमारी के साथ पंचायत सचिव , विकास मित्र , आवास सहायक सहित हजारों ग्रामीण उत्साह और उमंग के साथ उपस्थित होकर इसे भव्यता प्रदान की।
Comments are closed.