बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: स्कूल मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई पुलिस ने खैरा और बरहट थानाक्षेत्र से बाइक लूट मामले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत ग्राम निजुआरा पुल के पास बीते सप्ताह अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लालजीत कुमार पिता अर्जुन यादव ग्राम तिलेर थाना खैरा जिला जमुई एवं उनके भाई को हथियार का भय दिखा कर एवं मारपीट व जख्मी कर उनके पॉकेट से ₹5000 आधार कार्ड,पैन कार्ड ,मोबाइल एवं एक अपाची बाइक लूट लिया था एवं जिले के बरहट थाना अंतर्गत ग्राम गुगुलडीह एवं चंद्रशेखर नगर के बीच कमला आहर के पास सड़क पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी रितिक कुमार पिता कपिल देव यादव के साथ मारपीट कर एक स्प्लेंडर बाइक एवं ढाई हजार रुपए लूटपाट कर लिया था।
बाइक लूट मामले में खैरा एवं बरहट थाने में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। संबंधित मामलों को लेकर जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि संबंधित मामले को लेकर जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन द्वारा इस बाइक लूट कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा ठोस मानवीय एवं तकनीकी आसूचना एवं विश्वस्त स्थानीय सूत्रों की सहायता से घटना का सफल उद्भेदन करते हुए बरहट एवं खैरा थानाक्षेत्र में हुई बाइक लूट मामले में लूटी हुई दो बाइक बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान प्रकाश दास पिता फोगो रविदास ग्राम बानपुर थाना झाझा जिला जमुई के रूप में की गई है। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थानाअध्यक्ष शशि भूषण कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार, सर्वजीत कुमार, अपर थानध्यक्ष खैरा, विकास कुमार मलयपुर थाना अध्यक्ष, आलोक कुमार लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा जमुई के कर्मी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
Comments are closed.