बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिहार के जमुई में पुलिस प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।यहां पुलिस अभिरक्षा में थाने के हाजत से एक शराब कारोबारी फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद शासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं ।एक तरफ बिहार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
तो दूसरी तरफ मध निषेध पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए शराब कारोबारी को भी संभाल नहीं पाती है। ताजा मामला जमुई जिले के उत्पाद थाना से है जहां जिले में उत्पाद थाना के हाजत से एक शराब कारोबारी फरार हो गया। जिससे उत्पाद विभाग व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें कि जमुई मध निषेध पुलिस टीम की गिरफ्त से एक शराब कारोबारी बुधवार की देर रात चकमा देकर फरार हो गया। तस्कर ने फरार होने के लिए पेट में दर्द व शौचालय जाने का बहाना बनाया। मामला जमुई जिले के उत्पाद थाना का है।यहां उत्पाद पुलिस की हाजत से तस्कर भागने में कामयाब रहे। मिली जानकारी अनुसार संबंधित मामला को लेकर टाउन थाना जमुई में भी मामला दर्ज कराया गया है।
हालांकि अब पुलिस उनकी तलाश में ठंड के मौसम में भी पसीना बहा रही है। बता दें कि जमुई में उत्पाद थाना से एक गिरफ्तार शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि झाझा थाना क्षेत्र के सकरी घाट इलाके के पास से एक बाइक सवार शराब कारोबारी को मध निषेध पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से लगभग 24 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था।शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर उसे हाजत में बंद किया गया था। हाजत में बंद बुधवार की देर देर रात शराब कारोबारी पेट में दर्द व शौचालय जाने का बहाना बनाकर मध निषेध टीम की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
हाजत से फरार शराब कारोबारी की पहचान भलगोडी गांव निवासी दीपक कुमार पिता स्व धर्मेंद्र यादव थाना झाझा के रूप में हुई है। जमुई के उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि बुधवार को झाझा थाना क्षेत्र के सकरी घाट स्थित उत्पाद पुलिस ने बाइक सवार एक शराब कारोबारी को 24 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। जिसे उत्पाद थाने के हाजत में बंद किया गया था। जहाँ शराब कारोबारी पेट दर्द के बहाने बनाकर शौचालय गया और वह 20 मिनट तक बैठा रहा। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही उसका इंतजार कर रहा था।
वह कब शौचालय से निकलकर उत्पाद थाने के प्रांगण से मोटरसाइकिल के बीच में जाकर छुप गया और बाउंड्री ट्पकर फरार हो गया। संबंधित मामले को लेकर टाउन थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि ड्यूटी में तैनात लापरवाह चार मध निषेध पुलिस टीम के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.