बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में राज्य चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर जमुई पहुंची।जमुई में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति शिल्पा विवाह भवन में किया गयाl
सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित जमुई के सभी मतदाताओं से अपील किया कि 19 अप्रैल 2024, को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु तैयार है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप सभी निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान करें l
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने अपने गायन प्रस्तुति के द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।साथ ही उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई और सभी से अपील किया कि 19 अप्रैल 2024, को आप सभी जरुर मतदान करें यह लोकतंत्र का पावन पर्व है l इसमें आपकी पूर्ण भागीदारी जरूरी है l
मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं के लिए संदेश दिया कि इस बार लोकतंत्र के महापर्व को बढ़-चढ़कर मानना हैl किसी भी त्यौहार से बड़ा त्यौहार अभी हमारे देश में है lसमय पर वोटिंग वाले दिन बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर दें अपने आसपास के लोगों को पकड़कर लें जाएं और पहले वोट दें फिर जलपान करें।
जमुई के मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी सहित जिला के अन्य पदाधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु, छायाकार और जमुई के मतदाताओं उपस्थित रहे l
Comments are closed.