बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई में पशु तस्करी का मामला सामने आया है।जहाँ मलयपुर पुलिस को दूरभाष द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के रास्ते पशु तस्करों द्वारा पशुओं को एक ट्रक में लादकर कहीं बाहर ले जाया जा रहा है।
जो कि इन पशुओं को क्रूरता पूर्वक गाड़ियों को भर कर बाहरी राज्यों को ले जा रहे हैं।जमुई जिले के मलयपुर थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह तस्करी कर ले जा रहे एक ट्रक से 16 गाय एवं 8 बछड़ा को जब्त किया।इसके साथ ही पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल अवधेश यादव पिता भगवान यादव, नीतीश यादव पिता बाबूधन यादव, तथा वाहन चालक मकरध्वज यादव पिता भगवान यादव ग्राम भवेलिया थाना बक्सर एवं जिला बक्सर के रूप में पहचान कर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि जमुई मलयपुर के रास्ते पशु की तस्करी कर पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा है।
गुप्त सूचना पाकर दल बल के साथ मलयपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार द्वारा पुलिस लाइन के समीप वाहन तलाशी अभियान चलाई गई।वाहन तलाशी के दौरान एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 37 C 1751 की जब तलाशी ली गई तब उसमें से 16 गाय एवं आठ बछड़ा को पाया गया। पुलिसिया पुछताछ के दौरान चालक व उपचालक ने स्वीकार किया कि वह पशुओं की तस्करी कर चौसा बक्सर से नवादा-जमुई के रास्ते भागलपुर व पश्चिम बंगाल जाता है।
सूत्र बताते हैं कि जमुई के रास्ते बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर बंगाल व फिर बांग्लादेश भेजा जाता है।हद तो तब हुई जब सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती होती है तो फिर तस्कर बड़ी आसानी से बक्सर से जमुई तक सफर कैसे तय किया।बहरहाल पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त करा दिया है।
मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि एक ट्रक से 16 गाय और 8 बछड़ा को बरामद किया गया है। सभी जब्त पशुओं को कागजी प्रक्रिया पूरी कर चकाई के एक निजी गौशाला में जिम्मेनामा पर दिया गया है।
Comments are closed.