जमुई: विधायक एवं सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदिवारी,ग्रेनाइट गेट एवं पीसीसी ढलाई का फीता काटकर किया उद्घाटन।
बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई. / जमुई जिला अंतर्गत इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के नवादा-सिकन्दरा मुख्य मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदिवारी,ग्रेनाइट गेट एवं पीसीसी ढलाई का सिकन्दरा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी एवं जमुई सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में अलीगंज प्रखंड के समाजसेवी,बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध जन,एवं सैकड़ो महिला,पुरुष इस उपस्थित रहे। उद्धाटन समारोह में सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने विधायक प्रफुल कुमार मांझी को फुल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के जनता की मांग पर विधायक प्रफुल मांझी ने अपने मद से 27 लाख की लागत से बने चारदिवारी एवं पीसीसी सड़क निर्माण कराकर अपेक्षित सहयोग किया। मोके पर मौजूद सिविल सर्जन ने कहा कि मैं जब पहली बार प्रस्थमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज आया था तो अस्पताल के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही यहां बहुत ही गंदगी एवं गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा था,चारदिवारी नही रहने से गंदगी का अंबार पड़ा था।
हमे बहुत चिंता थी लेकिन विधायक जी के द्वारा अस्पताल को एक नया रूप दिया गया है। जहां रोगी का उपचार होता हो वहां गंदगी का नही होना चाहिए ,स्वास्थ्य ही जीवन है, डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है।हमेशा मेरा प्रयास है की रोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने ने कहा कि जनता ने मुझे विकास एवं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है इसीलिए जनता के बीच में मैं बराबर आता रहता हूं।
हमारा प्रयास रहेगा की प्रखंड में जो समस्या है उस समस्या को समाधान करूंगा,प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की मांग है की इस पीएचसी अस्पताल को सीएचसी अस्पताल में बदला जाए इसके लिए हमारा अथक प्रयास रहेगा।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नगीना रविदास,एवं मंच संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता ने किया।मौके पर पप्पू सिंह, धनेश्वर प्रसाद,नीतीश कुशवाहा,रामाशीष कुशवाहा,अशोक ठाकुर,दिनेश मांझी,सिंधेश्वर प्रसाद,पंकज कुमार, क्लेश्वर महतो,मोहम्मद फकरू,महेश रविदास,मनोज ठाकुर, मोo शमीम सहित प्रखंड के सैकड़ो लोग एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Comments are closed.