मृगांक शेखर सिंह/ जमुई:अलीगंज प्रखण्ड के 10 पंचायतो में पैक्स चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो हुआ।सुबह 7 बजे से ही पुरूष एवं महिला मतदाताओ की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। सभी प्रत्याशी अपने -अपने समर्थकों को मतदान केंद्र तक लाने में जुटे रहे।
इस दौरान चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह, सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस टीम के साथ सभी मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहने के साथ-साथ मॉनिटरिंग करते रहे। इस्लामनगर अलीगज प्रखण्ड के कैयार पंचायत सिंकन्दरा थाना क्षेत्र में पड़ता है,जबकि दरखा पंचायत लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है जबकि चंद्रदीप थानांतर्गत 8 पंचायतो की जिम्मेदारी थी।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा,पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश ने अलीगंज मतदान केंद्र आढा का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा अलीगंज प्रखण्ड कार्यालय में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया, तथा मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिये।
प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना के प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होगी।
Comments are closed.