बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझायत गांव में बीती 31 जुलाई को हुई एक युवक की हत्या मामले का जमुई पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गरही थाना क्षेत्र के बोझायत गांव में विगत 31 जुलाई को प्रेम कुमार मोदी की गला दबाकर एवं पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में मृतक के सगे भाई अरविंद मोदी, जयदेव मोदी एवं दो महिला (भाभी) पर गला दबाकर और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा था। जमुई के एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 24.8.2022 को गुप्त सूचना मिली कि हत्या मामले में शामिल सभी अभियुक्त बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत चित्रसेन गांव में आशीष कुमार पंडित के घर में छिपकर रह रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार बांका के बेलहर थाना अंतर्गत चित्रसेन गांव में आशीष कुमार पंडित के घर से छापेमारी कर हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनकी पहचान गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझायत गांव निवासी अरविंद मोदी, जयदेव मोदी पिता छोटेलाल मोदी अंजलि मोदी पति जयदेव मोदी कविता और चंचल मोदी पति अरविंद मोदी के रूप में की गई है। छापेमारी टीम में डॉ राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, अमरेश कुमार गरही थाना अध्यक्ष, प्रभात रंजन महिला सिपाही शोभा कुमारी, शिल्पी कुमारी, डी आई यू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
Comments are closed.