बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के विजय यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता आरोपी को सारण जिले के नगड़ा थाना अंतर्गत नगरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 2022 में कुछ अज्ञात अपराधियों ने विजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी।
वहीं जांच के दौरान हत्याकांड में शामिल चार हत्यारोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इस हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकर्ता आरोपी देवलाटांड़ गांव निवासी मो. अंसारूल अंसारी फरार चल रहा था।जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय यादव हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकर्ता सारण जिले में छिपा हुआ है।
सूचना के बाद गरही थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद डीईआईयू की टीम ने सारण जिले से मुख्य आरोपी अंसारउल मअंसारी को धर दबोचा है।एसडीपीओ ने बताया कि विजय यादव पंचायत चुनाव में पंचायत समिति का चुनाव लड़ रहे थे। साथ ही इस हत्याकांड के नामजद मुख्य षड्यंत्र कर्ता अंसारुल अंसारी भी चुनावी मैदान में पंचायत समिति के प्रत्याशी थे। प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश के कारण ही विजय यादव की हत्या की गई थी।