जमुई: पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 22 दिसंबर को एक बंधन फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लगभग 67000 रुपये एवं एक टैब लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संबंधित कांड को लेकर सिकंदरा थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार इस कांड के त्वरित त्वरित उद्वेदन एवं सभी सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

टीम द्वारा घटनास्थल के मोबाइल डाटा डंप डीआर विश्लेषण एवं स्थानीय मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए इसमें दो अपराधियों की संलिप्ता पाई गई। सम्मिलित अपराधियों में रॉकी ठाकुर पिता स्वर्गीय दशरथ ठाकुर ग्राम रानहन थाना सिकंदरा को गिरफ्तार किया गया है तथा लूट किया गया टैब एवं एक मारफो स्कैनर भी बरामद किया गया है। इसी कांड में सन्नलिप्त दूसरे अपराधकर्मी तन्नू यादव पिता साको यादव ग्राम+ थाना जमुई को पहले ही जमुई थाना कांड संख्या 6/24 में गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

छापेमारी दल में अंचल निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई मकसूद खान,एसआई जयप्रकाश तिवारी, टाइगर मोबाइल एवं महिला सिपाही ममता कुमारी, रचना कुमारी, डीआईयु के टीम, सशस्त्र बल एवं चौकीदार कुमुद रंजन सिंह शामिल रहे।

 

 

Share This Article