जमुई: पुलिस कप्तान ने की क्राइम मीटिंग, दिया दिशा निर्देश…

Rakesh Gupta

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:जमुई के पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन ने गुरुवार की देर शाम को लछुआड़ के जन्म स्थान स्थित सशस्त्र सीमा बल के कैम्प में सभी थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग किया। क्राइम मीटिंग के दौरान बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराध पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती करें, नियमित वाहन चेकिंग करें।उन्होंने शराब की जांच तथा अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने की शख्त हिदायत दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब एवं अवैध बालू कारोबार की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि पुलिस पब्लिक संबंधों को बढ़ावा देकर अपराध पर अंकुश लगाए।यदि कोई फरियादी थाना आकर अपनी समस्या रखता है तो इसका निष्पादन करें। अपराधियों की गुंडा पंजी तैयार कर उस पर नजर रखें ताकि किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र अंतर्गत कोई अपराध ना होने पाए। क्राइम मीटिंग के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पुलिस कप्तान की एक अनूठी पहल देखी गई। जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों को नोटबुक पेन एवं टॉफी का वितरण किया।

 

इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने वाले थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन ने एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह एवं झाझा डीएसपी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Share This Article