जमुई: बरहट थाने की पुलिस ने आईटीबीपी जवान को शराब के नशे में हंगामा करते किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई में एक आईटीबीपी जवान कुछ ही दिन पहले छुट्टी में अपना घर आया था। शायद जवान यह भूल गए कि यह बिहार है जहाँ शराबबंदी कानून लागू है। ताजा मामला जमुई जिले के गांव से आया है जहां आइटीबीपी जवान शराब पीकर नशे में धुत होकर अपने गांव में हंगामा कर रहा था। किसी ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम एवं बरहट थाना को दिया। सूचना पर कारवाई करते हुए बरहट थाना की पुलिस ने आईटीबीपी जवान को नशे के हालत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आईटीबीपी जवान राजू रविदास,पिता मदन रविदास ग्राम जावातरी(पेंघी) थाना बरहट जिला जमुई के रूप में हुई है।मिली जानकारी अनुसार आईटीबीपी जवान राजू रविदास उत्तराखंड के देहरादून में कार्यरत है। जवान एक सप्ताह पहले कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।जवान बीती देर रात सोमवार को नशे में धुत होकर गांव में हंगामा कर रहा था।

 

किसी ग्रामीण द्वारा इस बात की सूचना उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम सहित बरहट थाना की पुलिस को दिया। जिसके बाद बरहट थाना की पुलिस आईटीबीपी के जवान को नशे के हालत में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा।जहाँ जांच के दौरान जवान के शराब पीने की पुष्टि हुई।इस मामले में बरहट थानाध्यक्ष ए के आजाद ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम उत्पाद विभाग से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के जावातरी इलाके में एक ITBP का जवान जो शराब पीकर हंगामा कर रहा है।मिली सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे आईटीबीपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब कारोबार को रोकने के लिए ड्रेान की मदद ली जा रही है। शराबबंदी कानून को सफल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं समाज सुधार अभियान यात्रा की है। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, जिसमें किसी भी तरह के शराब सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है।

 

 

Share This Article