बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिला के चंद्रदीप थाना अंतर्गत बीते चार दिन पूर्व हुए एक शिक्षक के साथ सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित झप्पू मोड़ मुख्य सड़क पर तीन नकाबपोश अपराधियों मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल, स्प्लेंडर प्लस बाइक और ₹4,850/- की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में चंद्रदीप थाना में कांड संख्या 257/23 दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
संबंधित मामले को लेकर जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन द्वारा इस लूट कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा ठोस मानवीय एवं तकनीकी आसूचना एवं विश्वस्त स्थानीय सूत्रों की सहायता से घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, लूट करने में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस एवं लूटी गई स्प्लेंडर प्लस बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक अभियुक्त इस गिरोह के सदस्य के रूप में एम-सील द्वारा लूटी गई बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर को विकृत कर उसे अवैध रूप से छुपाने/बिक्री में मदद करता था।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिट्टू कुमार शर्मा पिता सुजीत शर्मा ग्राम ईटाबाँध, नीतीश कुमार पिता सुखदेव तांती ग्राम सोनखार थाना चंद्रदीप जिला जमुई एवं रवि कुमार उर्फ शैलेश कुमार पिता नागेश्वर महतो ग्राम दरखा थाना लछुआड़ एवं जिला जमुई के रूप में की गई है। पुलिस ने लूटपाट मामले में एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया है।बता दें कि पीड़ित गणेश पासवान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के प्लस टू सर्वोदय हाई स्कूल छतयैनी में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वह अपने रिश्तेदार नवादा जिला के गोलाबड़राजी गांव से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अलीगंज आ रहे थे। तभी झप्पू मोड़ स्थित खुशी ईटा भट्ठा के पहले मिल के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।
टीम में शामिल अंचल निरीक्षक श्रीकांत कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अब्दुल हलीम
अब्दुल हलीम,अपर थानाध्यक्ष
आदित्य रंजन,एसआई उमेश कुमार,
डीआईयू पुलिसकर्मी
एवं चंद्रदीप थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि
जमुई पुलिस सशक्त एवं सुदृढ़ पुलिसिंग द्वारा अपराध का त्वरित उद्भेदन और अपराध के प्रभावी नियंत्रण एवं निवारण हेतु कर्तव्यबद्ध है।