जमुई: जाति आधारित गणना में शिथिलता बरतने को लेकर नोडल,कार्यालय कर्मी और 5 प्रगणक का वेतन स्थगित, मांगा गया स्पष्टीकरण।
बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जम्मू जिले के खैरा प्रखंड में जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में लापरवाही बरतने वाले दो नोडल पदाधिकारी एवं 5 प्रगणक का वेतन स्थगित कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।इसके अलावा दो कार्यालय कर्मियों का भी वेतन स्थगित किया गया।जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अपने क्षेत्र में नहीं होने वाले दो नोडल पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उसमें बीएसओ दीपक कुमार दीपांकर तथा राजस्व अधिकारी स्पर्श सौरव शामिल हैं।उनका एक दिन का वेतन स्थगित किया गया है, जबकि मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं करने वाले 5 प्रगणक का वेतन स्थगित किया गया है। उन सभी से स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा प्रखंड नाजिर मो. असलम तथा प्रधान सहायक सतीश सिंह का भी वेतन स्थगन का आदेश जारी किया गया है । इन सभी का एक-एक दिन का वेतन रोका गया है, जबकि इनके खिलाफ शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिन प्रगणकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनके द्वारा अभी तक जाति आधारित गणना से संबंधित मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं किया गया था।जबकि नोडल पदाधिकारी को लगातार यह कहा जा रहा है कि वह कम से कम 7 घंटा अपने क्षेत्र में रहे लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है तथा कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।जाति आधारित गणना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मंगलवार को सभी पर्यवेक्षकों की एक बैठक भी बुलाई तथा उन्हें कई तरह के दिशा निर्देश दिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को फटकार लगाई और कहा कि जाति आधारित गणना के दौरान जो भी प्रपत्र भरा जा रहा है
उसे क्षेत्र से ही ऑनलाइन भी किया जाना है।ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में जाति आधारित गणना की जा रही है जिसे लेकर प्रगणक, पर्यवेक्षक और नोडल पदाधिकारी लगातार अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
Comments are closed.